इटावा औरैया, नवम्बर 11 -- इटावा। फ्रेंड्स कालोनी यदुवंश नगर नई मंडी निवासी 23 वर्षीय रितिक यादव पुत्र योगेंद्र यादव सोमवार रात बसरेहर की ओ जा रहा था। तभी दतावली नहर पुल के पास तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे रितिक गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजन उसे जिला अस्पताल लाए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं, फ्रेंड्स कालोनी क्षेत्र के नई मंडी के पास बाइकों की भिड़ंत में बसरेहर बहादुरपुर निवासी 28 वर्षीय असित कुमार पुत्र राम विनोद की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनाें के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...