भदोही, नवम्बर 29 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के दो स्थानों पर हुए सड़क हादसों में दो महिलाएं घायल हो गईं। इलाज को सीएचसी में भर्ती कराया गया। थाना क्षेत्र के आजाद नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर साइकिल एवं बाइक की टक्कर में साइकिल सवार 65 वर्षीय लालमणि निवासी ज्ञानपुर हो गए। सीएचसी के डाक्टरों ने अन्यत्र रेफर कर दिया। उधर, लालानगर टोलप्लाजा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को बाइक से गिर जाने से हिरामनी देवी घायल हो गई। प्रयागराज के जलालपुर हंडिया निवासी हिरामणी देवी अपने बेटे के साथ बाइक से घर जा रही थी। रास्ते में पीछे से किसी वाहन के धक्के से नीचे गिर कर घायल हो गई। इलाज को सीएचसी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...