मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- दो अलग दुर्घटनाओं में दो बाइकसवार युवक घायल हो गए। इसमें एक दुर्घटना का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव रूपपुर टंडोला निवासी चंचल पुत्र गजराम सिंह बुधवार की सुबह गांव से बाइक से ठाकुरद्वारा के दिशा में आ रहा था। अन्य बाइक से दो युवक रतुपुरा की दिशा में जा रहे थे। बुधवार की सुबह रूपपुर टंडोला के पास दोनों बाइकों में भिड़ंत हो जाने से चंचल कुमार 24 वर्ष गंभीर घायल हो गया,उसे हायर सेंटर ले जाया गया है। उधर कोतवाली क्षेत्र के गांव गढूवाला निवासी सुंदर सिंह पुत्र डालचंद 17 सितंबर की शाम 6:00 बजे अपनी बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी गढूवाला के पास सुनील कुमार के खेत के निकट एक दूसरी बाइक ने उसे टक्कर मार दी। सुंदर सिंह को चिंताजनक हालत में हायर सेंटर ले जाया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। सुंदर सिं...