मैनपुरी, नवम्बर 5 -- शहर में अलग-अगल स्थानों पर हुए सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार जारी है। बुधवार को कोतवाली क्षेत्र के ग्राम राजलपुर निवासी पंकज पुत्र रमेश चंद्र यादव अपने पुत्र को बाइक से विद्यालय छोड़ने जा रहा था। जैसे ही वह राधारमन रोड पर पहुंचा तभी एक आवारा जानवर बाइक के सामने आ गया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी और पंकज घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह पुलिस लाइन निवासी बीरबल पुत्र लाल सिंह की बाइक ट्रांजिस्ट हॉस्टल के सामने ट्रैक्टर से टकरा गई। जिससे बीरबल गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं एक अन्य स्थान पर दो बाइकों की भिड़ंत में विपिन पुत्र अभिनंदन सिंह निवासी बालमपुर घायल हो गए। सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल इमरजें...