एटा, सितम्बर 13 -- बीते 24 घंटे में सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। निधौली कलां क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के बाद परिजनों ने हत्या की आंशका व्यक्त की है। मृतक युवक रामलीला देखने के लिए बाइक से निधौली कलां गया था। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। थाना निधौली कलां क्षेत्र के गांव खिदरपुर गहेतू निवासी रवी (21) पुत्र अरुण कुमार शुक्रवार शाम को बाइक से रामलीला देखने के लिए निधौली कलां गया था। देररात्रि परिजनों को सूचना मिली कि रवी घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। मौके पर परिवार के लोग पहुंच गए। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने सड़क हादसे में मौत होने की बात कहीं है। परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। उसके गले पर चोट के निशान थे। पुलिस इस मामले की जांच कर...