हल्द्वानी, जून 1 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। तीन अलग-अलग सड़क हादसों में लोक निर्माण विभाग के अपर सहायक अभियंता और मुख्य प्रशासनिक अधिकारी समेत तीन की मौत हो गई। छह लोग घायल भी हुए हैं। तीनों घटनाएं शनिवार देर रात की हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। हल्द्वानी के नवाबी रोड कुल्यालपुरा निवासी 57 वर्षीय श्रवण कुमार पुत्र खेमराम लोनिवि रानीखेत में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर तैनात थे। शनिवार को वह बाइक पर रानीखेत से हल्द्वानी आ रहे थे। देर रात बरेली रोड में पुरानी आईटीआई के पास उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बाइक डिवाइडर से टकराई। गंभीर हालत में उन्हें उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी अस्पताल (एसटीएच) लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे मामले में किला छावनी, बर...