देवघर, मई 11 -- देवघर,प्रतिनिधि अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में शनिवार को चार लोग घायल हो गए। रोहिणी जनकपुर मोड़ के पास दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर जबकि नगर के भुरभुरा के समीप एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, रोहिणी जनकपुर मोड़ के पास तेज गति में आ रही दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। घायलों में दिनेश मोहली व चंदन कुमार यादव शामिल है। वहीं भुरभुरा के समीप हुई तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था, जिससे दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घ...