बरेली, अक्टूबर 22 -- दीवाली पर जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग गंभीर घायल हो गए। फतेहगंज पश्चिमी में टोल प्लाजा के पास कार डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से टकराने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि उनके चार दोस्त घायल हो गए। वहीं शीशगढ़ में दो बाइकों के आपस में टकराने पर एक साल के बच्चे की मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए। नवाबगंज में बेटे के घर पैदल जा रही दिव्यांग महिला को कार ने कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं भुता में किसी वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद उसे रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। फतेहगंज पश्चिमी। फतेहगंज पश्चिमी में रहने वाले पांच दोस्त घरों में दीवाली मनाने के बाद रात में चाय पीने के लिए कार से टोल प्लाजा के पास होटल पर जा रहे थे। कांवड़िया मंदिर के सामने ते...