फिरोजाबाद, फरवरी 20 -- बुधवार रात दिल्ली से उन्नाव जाते समय सिरसागंज थाना क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर वाहन की टक्कर से चाचा की मौत व भतीजा घायल हो गया। घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र की है। उन्नाव के थाना बागड़मऊ के गांव रघुरामपुर निवासी 19 वर्षीय विमल गौतम पुत्र विशंभर गौतम अपने बड़े भाई राजू और भतीजे बृजेश के साथ नोएडा के सेक्टर 56 में रहता था। विमल मिठाई के डिब्बे बनाने का काम करता था, जबकि बृजेश पानी के पाउच की सप्लाई करता था। बुधवार शाम पांच बजे चाचा-भतीजा बाइक से आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे से होते हुए गांव जा रहा था। बाइक विमल चला रहा था। रात तीन बजे दोनों सिरसागंज थाना क्षेत्र के 40 किलोमीटर पर पहुंचे। उसी दौरान आगरा की तरफ से जा रहे वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में विमल की मौके पर मौत हो...