बहराइच, अगस्त 21 -- बहराइच, संवाददाता। तेज रफ्तार वाहन ने मंगलवार रात रानीपुर थाने के कुट्टी बाजार के पास साईकिल सवार को टक्कर मार फरार हो गया था। दुर्घटना में साईकिल सवार हुजूरपुर थाने के भूपानी गांव निवासी राम उग्गर सिंह (70) पुत्र लाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। चिकित्सकों ने घायल की हालत नाजुक बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया था। घायल की रास्ते में मौत हो गई। तो परिजनों ने शव गांव ले आया गया। इसकी जानकारी रानीपुर थाने की पुलिस को मेडिकल कालेज के मेमो से हुई। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मार्च्युरी में रखवाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...