गाज़ियाबाद, मई 20 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौत हो गई, जबकि बाइक की टक्कर से सड़क किनारे खड़ा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है। नोएडा सेक्टर-72 के सरफाबाद निवासी गोविंद का कहना है कि 18 मई को वह अपनी बाइक पर मधुबन बापूधाम स्थित होटल से आ रहे थे। उनका भाई सोनू बाइक पर पीछे बैठा था। तड़के करीब पौने तीन बजे सिहानी गेट थाने के सामने फ्लाईओवर पर पीछे से तेज रफ्तार में आई कैंटर ने बाइक में टक्कर मार दी। घटना में उनका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे दिल्ली जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में उनके भाई ने दम तोड़ दिया। घटना के संबंध में गोविंद ने 19 मई को सिहान...