गाज़ियाबाद, अक्टूबर 9 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पुलिस और लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस का कहना है कि शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपी चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। नंदग्राम थानाक्षेत्र के आश्रम रोड सिहानी स्थित सरस्वती विहार में रहने वाले कुनाव का कहना है कि उनका भाई कमल छह अगस्त की रात करीब 11 बजे रवि के साथ घंटाघर पर डेकोरेशन का काम करके घर लौट रहे थे। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में मुकुंदलाल कट के पास पहुंचे तो हापुड़ मोड़ की तरफ से आ रहे बेकाबू ट्रक ने उनके भाई की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कमल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रवि गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने ...