बलरामपुर, अक्टूबर 29 -- बलरामपुर,संवाददाता। जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रो में बुधवार को हुए सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसे के बाद सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। पुलिस ने शव को हटाने के बाद जाम से निजात दिलाई। उतरौला संवाद के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तिलहर निवासी 28 वर्षीय गदरे पुत्र स्वामी दयाल बाइक से जा रहे थे। बाइक की गति तेज होने की वजह से असंतुलित होकर खंभे से टकरा गई। हादसे में गदरे की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की पहचान कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसएचओ अवधराज सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। दूसरी घटना त्रिलोकपुर में सशस्त...