श्रावस्ती, जून 15 -- इकौना, जमुनहा, संवाददाता। तीन अलग अलग सड़क हादसों में कुल आठ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। जहां दो की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मल्हीपुर थाना क्षेत्र के बालेपुरवा निवासी फारुख (42) पुत्र अमजद, जुबेदा (38) व पुत्री नूरसबा (12) रविवार सुबह एक ही बाइक से बहराइच के महादा गांव जा रहे थे। जमुनहा बहराइच मार्ग स्थित शिकारी चौड़ा पुल के पास अचानक बाइक के सामने सियार आ गया। जिससे टकराकर बाइक गिर गई और तीनों घायल हो गए। एम्बुलेंस से घायलों को सीएचसी मल्हीपुर में भर्ती कराया गया। जहां फारूक की हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भिनगा रेफर कर दिया गया। वहीं नवीन मॉडर्न थाना श्रावस्ती के वीरपुर चौराहे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से नरपतपुर निवासी हैदर (22) पुत...