उन्नाव, मई 6 -- सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। सोमवार देर रात दो अलग-अलग जगहों पर वाहनों की टक्कर से फैक्ट्री कर्मचारी और राजमिस्त्री की मौत हो गई। पहला हादसा दही थाना क्षेत्र के रोडवेज वर्कशॉप के पास हुआ। यहां ऑटो का टायर फट गया और अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें सवार फैक्ट्री कर्मचारी सड़क पर गिर गया। पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के हरदोई-उन्नाव रोड पर कठी घरा गांव के पास घटी। यहां ऑटो चालक ने सामने से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में राजमिस्त्री की मौके पर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद परिजनों को सूचना दी और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया...