गुमला, जनवरी 19 -- घाघरा। घाघरा-गुमला एनएच 143ए पर बड़काड़ीह स्थित पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को हुई सड़क दुर्घटना में स्कूटी सवार तीन लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान पनसों ग्राम निवासी चन्दरदीप उरांव, सीमा देवी एवं सुभाष उरांव के रूप में की गई है।दुर्घटना के बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।जानकारी के अनुसार घाघरा की ओर से तेज गति में आ रही बाइक ने विपरीत दिशा से स्कूटी पर सवार होकर आ रहे तीनों को पेट्रोल पंप के समीप सीधी टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...