जहानाबाद, अगस्त 25 -- ढकनी बिगहा मोड़ के निकट एनएच 22 पर हुई घटना पुलिस ने गंभीर स्थिति में घायल युवक को इलाज के लिए भेजा अस्पताल, चिकित्सकों ने मृत घोषित किया मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ढकनी बिगहा मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान अरविंद कुमार(25) पिता चंद्रशेखर दास के रूप में की गई है। वह टेहटा थाना क्षेत्र के नियाज़ीपुर गांव का रहने वाला था। घटना सोमवार शाम 8 बजे की बताई जा रही है। मखदुमपुर थाने की पुलिस को स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना मिली कि एक युवक एनएच 22 पर घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। घायल युवक को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया गया। स्थिति गंभीर होने के कारण चिकित्सक ने उसे विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल जहानाब...