रुडकी, दिसम्बर 23 -- लक्सर रायसी हाइवे पर बीजोपुरा के युवक की बाइक को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद चालक ट्रैक्टर वहीं छोड़कर भाग निकला। हादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को एक अस्पताल ले जाया गया, मगर इससे पहले ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। बिजोपुरा, लक्सर गांव निवासी बीस वर्षीय हिमांशु उर्फ भोला पुत्र राजवीर सिंह अपने माता पिता का इकलौता बेटा था। मंगलवार सुबह वह अपनी बाइक लेकर गांव से लक्सर की तरफ आ रहा था। लक्सर रायसी हाईवे पर खड़ंजा गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर लगता ही आसपास के काफी लोग वहां इकट्ठा हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...