गया, मई 2 -- कोतवाली थाना क्षेत्र के ए एन रोड किरानी घाट मोड़ के पास सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। घटना शुक्रवार की अहले सुबह की है। मृतक 2 फुट के 45 वर्षीय रामावतार यादव फतेहपुर प्रखंड के बगाही गांव के मूल रूप से रहने वाले थे। गया में रजिस्ट्री ऑफिस व उत्पाद विभाग परिसर में रहते थे। वो ऑफिस में कातिबों के बीच काम करते थे। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की करवाई की। बताया गया की हर रोज की तरह शुक्रवार की अहले सुबह भी करीब बीस इंच के दिव्यांग रामवतार यादव अपनी इलेक्ट्रिक ट्राई साइकिल से निकले। किरानी घाट के रवि होटल के पास अज्ञात वाहन ने पीछे से उनकी ट्राई साइकिल में टक्कर मार दी। इस घटना में रामावतार अपनी ट्राई साइकिल से नीचे सड़क पर गिर गए। सिर से खून बहने लगा। इसी वक्त एक व्यक्ति रंजन ने रामावतार को उसकी ट्राई साइकिल ...