मुरादाबाद, अगस्त 19 -- मुरादाबाद। सोनकपुर थाना क्षेत्र के सुजानपुर निवासी तेजपाल(40) होमगार्ड हैं। इनदिनों उनकी रात्रि ड्यूटी चल रही है। बताया गया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे तेजपाल अपनी ड्यूटी खत्म करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। मझोला थाना क्षेत्र में लाकड़ी-फाजलपुर मिनी बाईपास पर पहुंचे तभी किसी बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक से गिरकर होमगार्ड तेजपाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...