कानपुर, नवम्बर 6 -- कानपुर, संवाददाता। सचेंडी हाईवे पर सड़क पार कर रहे होटलकर्मी को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सचेंडी निवासी 45 वर्षीय जत्तू सिंह किसान नगर स्थित होटल में काम करते थे। उनके परिवार में पत्नी मधु और एक बेटी शिवानी है। भतीजे महेश ने बताया कि चाचा जत्तू गुरुवार सुबह घर से पैदल होटल जा रहे थे। होटल पहुंचने से पहले सड़क पार करते वक्त अज्ञात वाहन उन्हें रौंदते हुए भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...