बिहारशरीफ, दिसम्बर 4 -- हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के हिलसा-थरथरी मार्ग पर लहराडाक के पास गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार दारोगा गंभीर रूप से जख्मी हो गये। जख्मी सरोज राय, हिलसा थाना में तैनात हैं। सुबह में वे बाइक पर सवार होकर गवाही देने के लिए बिहारशरीफ कोर्ट जा रहे थे। तभी स्कॉपियो वाहन ने धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। प्रभारी थानाध्यक्ष लाल बहादुर यादव ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...