दरभंगा, दिसम्बर 2 -- दरभंगा। हायाघाट थाना क्षेत्र के कोठरा निवासी गणेश ठाकुर के पुत्र धीरेन्द्र उर्फ छोटू ठाकुर की मौत रविवार की देर रात सड़क हादसे में हो गई। वह अपने साले के मेहंदी कार्यक्रम में शामिल होने के बाद समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के सरहैला से बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान बंदा चौक के पास चार चक्का वाहन ने बाइक को ठोकर मार दिया। गंभीर रूप से जख्मी छोटू को डीएमसीएच पहुंचाया गया था।इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को डीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करा उसे परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम हाउस परिसर में मौजूद मृतक के ससुर ने बताया कि रविवार की रात उनके बेटे की मेहंदी थी। सोमवार को उसकी शादी होनी थी। मेहंदी कार्यक्रम में शरीक होने उनका दामाद छोटू ससुराल आया था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद वह बाइक ...