गोरखपुर, मार्च 5 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद चौरीचौरा क्षेत्र के बंजारी देवी स्थान पर चाय पीने जा रहे सेंट्रल पब्लिक एकेडमी स्कूल के बस चालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बस चालक बंशराज मिश्र (60) झंगहा क्षेत्र के राजधानी भगवान टोला निवासी थे। जानकारी के मुताबिक, बंशराज मिश्र लंबे समय से चौरीचौरा क्षेत्र के भाऊपुर स्थित सेंट्रल पब्लिक एकेडमी भाऊपुर में बस चालक थे। बुधवार को सुबह स्कूल बस से स्कूल के बच्चों को स्कूल में लाकर बस खड़ी करने के बाद वह पैदल ही बगल के बंजारी देवी स्थान पर चाय पीने जा रहे थे। अभी वह चाय के दुकान के बाहर ही थे कि तेज गति से आ रहे एक पल्सर सवार युवक ने उन्हें ठोकर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल होकर गिर गए। उन्हें आनन फानन में सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने ...