संतकबीरनगर, नवम्बर 24 -- बेलहर (संतकबीरनगर)। हिन्दुस्तान संवाद बखिरा थाना क्षेत्र स्थित पचेठी और छरॉछ गांव के बीच नहर पुलिया के पास शनिवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार साले-बहनोई घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बखिरा थाना क्षेत्र स्थित पिपरी गांव निवासी रामनाथ के पुत्र अभिषेक यादव (19) के बड़े भाई अक्षय कुमार की शुक्रवार को शादी थी। शनिवार को दुल्हन विदा होकर पिपरी गांव आई थी। शाम को बहुभोज का कार्यक्रम था। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रिश्तेदार और करीबी भी पहुंचे थे। बहुभोज कार्यक्रम में अभिषेक के बहनोई का छोटा भाई सिद्धार्थनगर जिले के खेसरहा थाना क्षेत्...