सुपौल, जुलाई 11 -- सरायगढ़, निज संवाददाता एनएच 27 पर चिकनी गांव के पास गुरुवार को बनैनिया पंचायत के वार्ड 12 निवासी मो. मंजर के 7 वर्षीय पुत्री मुस्कान खातून एक कार की चपेट में आने से बुरी तरह से घायल हो गई। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मुस्कान खातून सड़क पार कर रही थी। तभी नर्मिली से सिमराही की ओर तेज रफ्तार से जा रही एक अज्ञात कार ने मुस्कान खातून को ठोकर मार दिया। जिससे वह गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने मुस्कान खातून को सीएचसी भपटियाही में भर्ती कराया। प्रभारी चिकत्सिा पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रभूषण मंडल ने मुस्कान खातून का इलाज किया। इलाज के बाद मुस्कान खातून का हालत गंभीर होने के कारण सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। घटना में कार चालक कार लेकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...