हापुड़, अगस्त 14 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित होटल ग्रीन पैलेस के पास सड़क पार कर रहे साइकिल सवार बाइक की चपेट में आकर घायल हो गया। घायल बुजुर्ग का नगर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव ततारपुर के यतेंद्र शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके पिता रामेश्वर दयाल किसी काम के सिलसिले में साइकिल पर सवार होकर गढ़ रोड़ स्थित होटल ग्रीन पैलेस के पास गए थे। होटल के सामने पिता सड़क पर कर रहे थे। इसी बीच नवीन मंडी की तरफ से आए बाइक के चालक गांव ततारपुर निवासी हर्ष ने पिता की साइकिल में टक्कर मार दी। दुर्घटना में पिता गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए।जिन्हें आसपास के लोगों की मदद से गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना हापुड़ देहात प...