गोरखपुर, जून 19 -- कैंपियरगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कैंपियरगंज में सोनौली हाईवे पर केनरा बैंक के पास बस की चपेट में आने से बाइक सवार सपा कार्यकर्ता धर्मेन्द्र यादव की मौत हो गयी। पुलिस ने बस कब्जे में लेते हुए शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैंपियरगंज के अलेनाबाद गांव निवासी सपा कार्यकर्ता 38 वर्षीय धर्मेन्द्र बुधवार की रात करीब 11 बाइक से घर लौट रहे थे। सोनौली हाईवे पर केनरा बैंक के पास ब्रेकर पर सोनौली की तरफ जा रही अनुबंधित बस व बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी। बाइक बस में फंस गई। धर्मेन्द्र बस के पहिया के नीचे आ गए और मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस बस को कब्जे में लेकर थाने ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...