सीतापुर, जुलाई 1 -- इकौना। तहसील इकौना में तैनात संग्रह अमीन अमित कुमार सिंह व सहायक शिव प्रकाश तिवारी मंगलवार शाम को एक ही बाइक से अढ़ुवापुर से आ रहे थे। इस दौरान नहर के पास अचानक बाइक के आगे बकरी आ गई और बाइक बकरी से टकरा गई। इससे दोनों लोग बाइक समेत गिर गए और गंभीररूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस से दोनों को सीएचसी इकौना में भर्ती कराया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...