गुमला, अप्रैल 23 -- कामडारा। प्रखंड के कोंडेकेरा गांव के पास खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर मंगलवार देर शाम करीब सात बजे एक सड़क हादसे में शिक्षक रंजीत बरला गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार रंजीत बरला पालकोट से पोकला गेट स्थित अपने आवास लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रही एक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी और तोरपा की ओर फरार हो गया। टक्कर के बाद शिक्षक सड़क पर गिर पड़े और उन्हें चोटें आईं। सूचना मिलते ही कामडारा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल शिक्षक को इलाज के लिए सीएचसी कामडारा में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...