पीलीभीत, नवम्बर 11 -- पीलीभीत। थाना गजरौला क्षेत्र के ग्राम खाग निवासी अखिलेश कुमार वर्मा ने थाना गजरौला पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि सात नवंबर को शाम साढ़े पांच बजे उसके पिता 60 वर्षीय मनोहरलाल साइकिल से पीलीभीत की ओर जा रहे थे। सरायसुंदरपुर पुलिया के निकट बाइक सवार ने लापरवाही से चलाते हुए साइकिल में टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गया। उनका जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...