बिजनौर, अक्टूबर 13 -- ई-रिक्शा की टक्कर से सड़क पर पैदल चल रहे एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया। मौहल्ला बागबान निवासी शाहबाज पुत्र इकबाल ई रिक्शा लेकर स्टेशन चौराहे से बाजार की ओर जा रहा था। स्टेशन चौराहे पर मौहल्ला अम्बेडकर निवासी वृद्ध सोम सिंह पुत्र छुट्टन को रिक्शा से टक्कर हो गई। टक्कर से रिक्शा चालक शाहबाज भी घायल हो गया । दोनों को घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने वृद्ध सोम सिंह को मृत घोषित कर दिया। ई-रिक्शा चालक शाहबाज को प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी ने बताया पुष्पा देवी ने बताया कि पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिये बिजनौर भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...