प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 25 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। सांगीपुर के पूरे पंडित सिंहगढ़ निवासी मो. हासिम शनिवार को अपनी पत्नी सफीना बानो के साथ बाइक से बहन के घर लालगंज अगई जा रहे थे। अगई मोड़ पर बाइक असंतुलित होने से दोनों गिरकर घायल हो गए। दोनों को वहां से रायबरेली एम्स ले जाया गया। वहां पर सफीना बानो को मृत घोषित कर दिया गया। हालांकि परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले आए। हालांकि एम्स से आई सूचना पर पुलिस शव घर आने से पहले ही पहुंच गई थी। शनिवार रात शव घर पहुंचा तो पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...