हल्द्वानी, जून 20 -- हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता। हल्द्वानी में रामपुर रोड पर गुरुवार रात दो अलग-अलग सड़क हादसों में लॉ छात्र समेत दो युवकों की मौत हो गई। अज्ञात कार सवारों ने दोनों के दोपहिया वाहनों को टक्कर मारी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद दोनों के शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। पुलिस घटनाओं की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक रुद्रपुर के पहाड़गंज वार्ड नंबर पांच निवासी 30 वर्षीय प्रकाश सिंह दानू उर्फ संदीप पुत्र कुंदन सिंह दानू ने गुरुवार को ही एलएलबी का पेपर दिया था। बताया जा रहा है कि प्रकाश दिन के बाद किसी काम से हल्द्वानी तहसील में आया था। देर शाम साढ़े सात बजे प्रकाश स्कूटी से वापस रुद्रपुर की ओर लौट रहा था। पंचायत घर के पास रुद्रपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार प्रकाश ...