बिहारशरीफ, नवम्बर 16 -- हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के गोनवां-छतियाना मोड़ के पास रविवार की शाम सड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी हो गया है। जख्मी चेरन गांव निवासी मंगल पासवान को इलाज के लिए कल्याण बिगहा अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर किया गया है। परिजनों को सूचना दी गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सूचना पाकर एएसआई रामाकांत कुमार व 112 वाहन के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जख्मी को अस्पताल पहुंचाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...