विकासनगर, अगस्त 12 -- सेलाकुई के राजारोड पर बुलेट और स्कूटी में टक्कर हो गई। जिससे बुलेट सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका इलाज ग्राफिक एरा अस्पताल में चल रहा है। थानाध्यक्ष सेलाकुई पीडी भट्ट ने बताया कि सिधांशु छाबड़ा ने तहरीर दी है। बताया कि उसका पुत्र तुषार व उसका दोस्त कार्तिक बुलेट मोटरसाइकिल से राजा रोड से भाऊवाला जा रहे थे। इस दौरान बिना हेलमेट पहने एक स्कूटी सवार ने बिना इंडिकेटर दिए ही स्कूटी मोड़ दी। जिससे उनके पुत्र की बुलेट स्कूटी से टकरा गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कूटी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...