रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ग्राम भगवानपुर दानपुर निवासी राजेन्द्र कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि शनिवार रात 11 बजे उनका भाई बाबू राम बाइक से रुद्रपुर से अपने घर कि ओर आ रहे थे। दानपुर कट के पास रोग साइड से तेज रफ्तार और लापरवाही से बिना हेलमेट के आ रहे अज्ञात बाइक सवार ने उनकी बाइक से टक्कर मार दी। हादसे में उनका भाई सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। रहगीरों ने बाइक सवार दोनों व्यक्ति को पकड़ लिया था, लेकिन वह बाइक छोड़कर फरार हो गए। इसके बाद बाइक को भूरारानी चौकी में लाकर खड़ी कर दी। उनके भाई निजी अस्पताल में भर्ती है और उनकी हालत गंभीर है। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...