कोडरमा, जुलाई 3 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की देर रात नगड़ी के समीप एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति की पहचान जोगीडीह निवासी कमलेश कुमार (35 वर्ष), पिता स्वर्गीय सोमान महतो के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार, कमलेश कुमार बासोडीह बाजार से अपने गांव लौट रहे थे, तभी नगड़ी के पास उनकी मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के बाद परिजनों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु कोडरमा रेफर कर दिया गया। दुर्घटना के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...