पीलीभीत, अप्रैल 10 -- पीलीभीत। सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पकड़िया निवासी मोहम्मद नईम ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि चार अप्रैल को रात 11 बजे वह अपने घर के पास दरवाजे के सामने खड़ा था। इस दौरान राघव गोयल ने अपनी बाइक से उसको टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गया। आरोपी बाइक छोड़कर अपनी पत्नी और बच्ची के साथ गोदाम के अंदर घुस गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव कुमार सिंह ने बताया कि घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...