अयोध्या, नवम्बर 20 -- रानी बाजार। अयोध्या-रायबरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीतारामपुर निवासी 22 वर्षीय राज रावत पुत्र राजेश कुमार सामान लेने रानी बाजार पैदल गया था। युवक को तीव्र गति से अयोध्या की तरफ जा रही कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने कार वाले को रोक कर घायल को अस्पताल भिजवाया जहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। थाना पूरा कलंदर के हल्का दरोगा केसी यादव ने बताया कि कार को कब्जे में ले लिया गया है। अभी तहरीर नहीं मिली है,तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...