गाजीपुर, अगस्त 2 -- नगसर। स्थानीय क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी 45 वर्षीय संजय तिवारी शुक्रवार को देर रात मोटरसाइकिल से ढढनी बाजार से घर जा रहे थे। मलसा उतरौली मार्ग पर कुलहरिया गांव के नजदीक तेज आवाज सुनकर लोग दौड़े तो वहां संजय गिरे पड़े थे। गांव वाले लोग भी मौके पर पहुंचे और घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने हालत नाजुक बताते हुए ट्रामा सेण्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। नगसर थानाध्यक्ष अभिराज सरोज ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। घायल का वाराणसी ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...