शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- मदनापुर, संवाददाता। मदनापुर क्षेत्र के हैदलपुर गांव के 23 वर्षीय अनिकेत सिंह की बुधवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई। अनिकेत अपने दोस्त दीपक के साथ बाइक से बरखेड़ा गांव पैर दर्द की दवा लेने जा रहा था। जैसे ही उनकी बाइक पीलीभीत-बेवर स्टेट हाईवे पर बरखेड़ा से पहले पहुंची, तभी एक तेज रफ्तार चारपहिया वाहन ने सामने से उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अनिकेत ने दम तोड़ दिया, जबकि दीपक की हालत नाजुक बनी हुई है और उसका उपचार जारी है। अनिकेत पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर था। उसकी अचानक हुई मौत से परिवार में मातम छा गया है। मां सुनैना देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता और भाइयों पर दुख ...