गोरखपुर, मार्च 13 -- बांसगांव,हिन्दुस्तान संवाद। बांसगांव क्षेत्र के बांसगांव-माल्हनपार मार्ग पर बसौली बुजुर्ग गेट के सामने बाइक सवार की दुर्घटना से मौत हो गई। बाइक पर बैठा साथी गंभीर रूप से घायल है। उसे इलाज के लिए सीएचसी बांसगांव के डॉक्टरों ने जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान फुलहर बुजुर्ग निवासी अमरनाथ उर्फ शिवम पांडेय पुत्र छोटेलाल पांडेय (24 वर्ष) के रूप में हुई । मिली जानकारी के अनुसार शिवम पांडेय के पट्टीदार अनिरुद्ध पाण्डेय का मकान निर्माण चल रहा है जिसमें सीमेंट की कमी होने के कारण अनिरुद्ध पाण्डेय व शिवम पाण्डेय के साथ बाइक से दो बोरी सीमेंट बांसगांव से लेकर घर जा रहे थे कि रास्ते में बसौली बुजुर्ग गेट के सामने एक अज्ञात ऑटो चालक ने उन्हें ठोकर मार दी। इस कारण शिवम और अनिरुद्ध पांडेय सड़क पर गिर गए। गिरने के दौरान ही पीछ...