मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 14 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के रोहाना रोड पर अज्ञात ट्रक की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई , जबकि उसका साथी घायल हो गया। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गांव दीदाहेडी निवासी साजिद व मनव्वर बाइक से सवार होकर देर रात गांव जा रहे थे। शहर कोतवाली क्षेत्र में मलीरा बस अड्डे के समीप अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में साजिद की मौके पर मौत हो गयी, जबकि मनव्वर घायल हो गया। पुलिस ने बताया कि परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया है। शव का पंचायतनामा भरकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...