बिहारशरीफ, जुलाई 13 -- हरनौत, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के रुपसपुर गांव के पास एनएच 20, बिहारशरीफ-बख्तियारपुर मार्ग पर रविवार को जीडीएम कॉलेज के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। दो अन्य गंभीर रूप से जख्मी हो गये। उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। मृतक की पहचान चेरो ओपी क्षेत्र के तीरा गांव निवासी अजय कुमार वर्मा के पुत्र अमन राज के रूप में की गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो तीनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। तभी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को कल्याण बिगहा अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...