भागलपुर, अप्रैल 28 -- झंडापुर थाना क्षेत्र के मड़वा गांव के पास एनएच 31 पर रविवार की सुबह करीब 10 बजे एक अनियंत्रित ट्रक (एनएल 04 एन 2361) ने ट्रैक्टर को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा तब हुआ जब ट्रैक्टर, मड़वा गांव के पास पेट्रोल पंप के समीप हरियो की ओर जाने वाली कच्ची सड़क पर मुड़ रहा था। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर चालक, नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर निवासी शंभु कुंवर, और ट्रैक्टर पर सवार इंदल मुनि, राजकुमार मंडल और बिहपुर प्रखंड के धर्मपुररत्ती पंचायत के वार्ड नंबर 16 निवासी रूपेश कुमार (24) पिता प्रमोद मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही झंडापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तुरंत बिहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। वहां प्राथमिक उपचार के बाद रूपेश कुमार की गंभीर हालत को देखते हुए ड...