हजारीबाग, फरवरी 26 -- कटकमसांडी, प्रतिनिधि। हजारीबाग कटकमसांडी मुख्य मार्ग के कंडसार मोड़ बरगड्डा के पास सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार युवक आकाश राम का दाहिना पैर कट कर अलग हो गया। घटना के बाद उपस्थित लोगों ने घायल युवक को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रिम्स रेफर कर दिया । घटना मंगलवार की सुबह आठ बजे की बताई जा रही है । इस संबंध में घायल युवक गदोखर निवासी आकाश राम पिता बिरजू राम के भाभी फूल कुमारी ने कटकमसांडी थाना में आवेदन देकर चतरा के एक डॉक्टर के खिलाफ केस दर्ज कराया है । थाना में दिए गए आवेदन में लिखा गया है कि आकाश राम सुबह आठ बजे अपने निजी कार्य से चतरा जिला के बलबल द्वावरी गांव अपने बहन घर जा रहे थे । इसी दौरान कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कंडसार मोड़ के बरगड्डा के पास चत...