उरई, दिसम्बर 21 -- जालौन। बाइक चालक की टक्कर से गंभीर रुप से घायल हुये युवक की इलाज के दौरान मोत के मामले मे मृतक के भाई ने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने अज्ञात बाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। कैथ निवासी भुलई राजा पुत्र राजकिशोर ने कोतवाली मे तहरीर देते हुये बताया कि वह अपनी बाइक से 30नबंवर को शाम के साढे छह बजे जालौन से अपने गांव कैथ जा रहा था जैसे ही वह लौना के पास पहुचा तभी नशे मे धुत होकर अपनी बाइक लहराते हुये विपरीत दिशा आ रही बाइक चालक ने मेरी बाइक मे टक्कर मार दी इससे वह अपनी बाइक से उछलकर सड़क किनारे गिर गया और मामूली चोटे आई लेकिन बाइक के पीछे बैठे मेरे भाई मुन्ना राजा उछल कर सडक पर गिर गए जिससे उनके सिर मे गंभीर चोटे आईं। आनन फानन मे राहगीरो की मदद से उन्हे अस्पताल पहुचाया गया जहाँ गंभीर हालत देखते हुये डाक्टरो ने उन्...