गोरखपुर, जून 2 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। झंगहा थानाक्षेत्र के लक्ष्मणपुर निवासी रामसूरत निषाद (55) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। 30 मई की शाम करीब 7:30 बजे रामसूरत निषाद माईधिया पोखर से सब्जी व किराने का सामान लेकर पैदल अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान चौरीचौरा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार दोपहिया वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में उनकी मौत हो गई थी। पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...