बस्ती, जून 9 -- बस्ती, हिटी। कलवारी थानाक्षेत्र के गंगऊपुर के पास सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। गंगऊपुर निवासी उमा देवी ने तहरीर देकर बताया है कि उनके पति रामप्रताप (60) को शनिवार को गांव के पास दोपहर करीब एक बजे एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। गंभीर चोट आने के कारण उन्हें अस्पताल भिजवाया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात वाहन के चालक पर केस दर्ज कर लिया है। थाना प्रभारी दिनेश चंद्र चौधरी ने बताया कि वाहन को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...